आम मुद्देराजस्थान

किसी को भूखा नहीं रहने देंगे’ के संकल्प के साथ बढ़-चढ़कर आगे आए भामाशाह स्वयंसेवी संस्थाएं

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> कोरोना वायरस के चलते शहर मैं लॉक डाउन की स्थिति में मरीजों ,उनके अटेंडेंट्स, दिहाड़ी मजदूरों गाड़िया लोहार या अन्य फुटपाथ पर काम करने वाले या वृद्ध लाचार व्यक्तियों को दो समय व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शहर के कई संगठन आगे आए हैं. रोटरी क्लब और रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से यह व्यवस्था की जा रही है। रोटरी क्लब की ओर से प्रातः 11.30 से 12.30 बजे रेडक्रॉस भवन के निकट भोजन उपलब्ध कराया गया है यहां से कोई जरूरतमंद निशुल्क भोजन प्राप्त कर सकता है। इसी तरह रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा साईं काल 7:00 बजे से जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। रोटरी क्लब ने मंगलवार को शहर में अलग अलग स्थानों के साथ हॉस्पिटल के अंदर खाने के पैकेट्स वितरित किये गये ।
क्लब अध्यक्ष लक्ष्मीचन्द्र गुप्ता ने बताया कि सभी सर्जिकल एवं मेडिकल वार्ड्स में, बाहर से आये मरीज एवं उनके अटेंडेंट, अन्य मजदूरों को लगभग 250 खाने के पैकेट्स बांटे गये हैं। रोटरी क्लब द्वारा लॉक डाउन के प्रथम दिन से ही ये मुहिम चलाई गई और शहर से अलग अलग स्थानों से रोटरी के पास कॉल्स आना प्रारंभ हो गये थे, इसी अनुपात में संख्या बढ़ाते हुये आज रोटरी द्वारा अच्छी क्वालिटी के 250 खाने के पैकेट्स तैयार करवाये गये। रोटरी के इस प्रोजेक्ट में क्लब अध्यक्ष लक्ष्मीचन्द्र गुप्ता, सचिव नरेश जिन्दल, रोटेरियन केसीवर्मा, रोटेरियन महेश पाटोदी, रोटेरियन चन्द्रप्रकाश सेठी, रोटे. सुरेश दाखेड़ा उपस्थित रहे । रोटरी सचिव नरेश जिन्दल ने जानकारी दी कि रोटरी क्लब द्वारा अब प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक रेडक्रॉस भवन के बाहर रोटरी क्लब की तरफ से खाने के पैकेट्स वितरित किये जायेंगे। मंगलवार को कार्य में रोटेरियन दुर्गाशंकर गर्ग के द्वारा क्लब को आर्थिक सहयोग दिया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com