ताजातरीनराजस्थान

वार्षिकोत्सव में किया छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में वार्षिक उत्सव, भामाशाह सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन पूर्व विधायक अशोक डोगरा के मुख्यातिथ्य और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र व्यास की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री सुरेश अग्रवाल महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नूपुर मालव, रमेश जैन, वार्ड पार्षद महावीर मीणा, रमेश हाडा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओम गोस्वामी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की मनमोहन प्रस्तुतियां के बीच वर्ष भर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरण देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के संस्था प्रधान ओमप्रकाश वर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा संचालन प्रहलाद शर्मा उपाचार्य द्वारा किया गया। विद्यालय का स्टाफ कमलेश जैन, राम सिंह मीणा, रमेश गुर्जर सहित स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।