खाद्य अनुज्ञा पत्र शिविर में बने 111 रजिस्ट्रेशन/लाईसेन्स
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- स्वास्थ्य भवन, बून्दी में खाद्य अनुज्ञा पत्र बनाने हेतु आयोजित शिविर में 111 रजिस्ट्रेशन/लाईसेन्स मौके पर ही जारी किये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओमप्रकाश सामर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबार शुरू करने के लिए अपना लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन सक्षम प्राधिकार से प्राप्त करना अनिवार्य है। मंगलवार को किराना व्यापार संघ एवं प्रशासन के सहयोग से खाद्य अनुज्ञा पत्र का आयोजन किया गया, जिसमें बून्दी और बून्दी के आस पास से जुडे खाद्य कारोबारियों के खाद्य पदार्थ विक्रय हेतु 111 लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन मौके पर ही जारी किये गये।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह व मोजी लाल कुम्भकार ने बताया कि शिविर स्थानीय किराना व्यापार संघ एवं जिला प्रशासन के सहयोग से राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत लगाया गया था। जिसमें किराणा व्यापार, फल, सब्जी, मांस- अंडे विक्रेता, हाट बाजार में खाद्य कारोबार करने वाले एवं डेयरी संचालन करने वालों ने लाइसेन्स बनवाने हेतु पूर्ण रूप से भाग लिया। इस मौके पर व्यापार संघ से ओम प्रकाश जिंदल, कुंज बिहारी भण्डारी, बुद्धी प्रकाश एवं गिरधारी, परवेश, तेजस व अन्य सदस्य मौजूद रहें।