राजस्थान

विश्व जनसंख्या दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित “गो ग्रीन- वी सेफ” इको क्लब अभियान का आगाज

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड बूंदी द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर इको क्लब के माध्यम से “गो ग्रीन – वी सेफ” पर्यावरण संरक्षण अभियान का आगाज किया गया।
ग्लोबल प्रभारी एवं ट्रैनिंग काउंसलर राजेश कुमावत के अनुसार विद्यालयों में गठित नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब के माध्यम से “गो ग्रीन-वी सेफ” पर्यावरण संरक्षण जनजागरण अभियान प्रारंभ किया गया। रा. उ.मा. वि. बाबई प्रधानाचार्य रेखा मीणा, स्काउटर राजेश कुमार किशन गोपाल एवं सदस्यों ने विद्यालय परिसर में 11 पौधे लगाकर शुरुआत की। इस अवसर पर आयोजित स्लोगन पोस्टर प्रतियोगिता में दीपू गुर्जर, राकेश कुमार, नितेश, रामकेश विजेता रहे। रा. उ. मा. वि. सींता में संयुक्त सचिव गाइडर उमा हाडा के निर्देशन में गाइड्स द्वारा प्रस्तुत “बढ़ती जनसंख्या घटते वन” नुक्कड़ नाटक की सभी ने प्रशंसा की। सरपंच सुनीता मीणा, प्रधानाचार्य देवी शंकर महावर सहित स्टाफ सदस्यो व स्काउट गाइड ने जनचेतना रैली के माध्यम से “गो ग्रीन-वी सेफ” तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम की जानकारी दी।
सी.ओ. (स्काउट) गिरिराज गर्ग के अनुसार स्काउट गाइड इको क्लब सदस्य पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा ग्लोब कार्यक्रम अंतर्गत जलवायु, पेड़ पौधों, जल एवं मृदा संरक्षण पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर जागरूक कर रहें है।

*गाइड्स ने जीता अवार्ड* विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें सींता की सोनम सुमन, पायल सुमन, सिमरन मीणा, अभिनव, पूजा, लक्ष्मी, काजल विजेता रही । इन्हें ई सर्टिफिकेट के माध्यम से प्रमाण पत्र प्रदान किए।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com