आम मुद्देराजस्थान

महामारी को लेकर विशेष सतर्कता बरतें जिलेवासी – जिला कलेक्टर

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubrunews.com>> जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लाॅक डाउन में आमजन को रोजमर्रा की वस्तुओं की कमी नहीं रहे और आसानी से मिल सके। इसके लिए भी व्यवस्था कर दी गई है।
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस महामारी को लेकर विशेष सतर्कता बरतें। गांव और शहर क्षेत्र के निवासी अपना दायित्व समझकर उनके आसपास बाहर से आने वाले व्यक्ति, कोरोना संक्रमण के संदिग्ध होने पर नियंत्रण कक्ष को तत्काल सूचित करें। समय पर जानकारी मिलने पर संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी और सभी के जीवन को सुरक्षित किया जा सकेगा।
इन नम्बरों पर करें सूचना
जिले में कोरोना संक्रमण के संबंध में सूचनाओं आदान प्रदान के लिए जिला एवं उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष का नम्बर 0141-2225624 है। इसके अलावा जिला स्तर पर चिकित्सा विभाग का नियंत्रण कक्ष नम्बर 0747-2442895, जिला कलक्टेªट स्थित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 0747-2442305, उपखण्ड मुख्यालय बूंदी के लिए 0747-2445458, तालेडा के लिए 0747-2438353, हिण्डोली के लिए 07436-276446, केशवरायपाटन के लिए 07478-264170, लाखेरी के लिए 07478-262100 तथा नैनवां उपखण्ड मुख्यालय के लिए नियंत्रण कक्ष दूरभाष नम्बर 07437-257229 है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com