मध्य प्रदेश

विधायक पत्नी शैलेष ने किया रक्तदान, बचाई गरीब की जान

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> जिला अस्पताल में एक 15 वर्षीय किशोरी मोहिनी जाटव पुत्री चेतराम जाटव निवासी जामना रोड उपचार के लिए भर्ती हुई थी और खून की कमी पाये जाने पर डॉक्टरों ने तुरंत एक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराने की बात कही। जिसके बाद परिवार के लोग परेशान होने लगे, जिसकी सूचना मंगलवार को विधायक संजीवसिंह कुशवाह की पत्नी शैलेष कुशवाह को लगी तो तुरंत बिना देर किये जिला अस्पताल में रक्तदान करने पहुंच गई।

ज्ञात हो कि विगत दिनों बसपा विधायक संजीवसिंह कुशवाह ने भी एक गरीब परिवार की महिला को रक्तदान कर उसकी जान बचाई थी। कोरोना जैसी विकराल परिस्थितियों में विधायक की पत्नी शैलेष कुशवाह ने रक्तदान कर गरीब की मदद की। परिजनों से इस संबंध में बात की गई तो उन्होनें बताया लॉकडाउन के चलते परिवार के लोग पड़ोसी जिलों में फसे हुए थे, ब्लड के लिए सम्पर्क साधा गया तो कोई भी उनकी मदत करने के लिए आगे नहीं आ रहा था और इस संकट की घड़ी मेंं विधायक परिवार आगे आकर उनकी पत्नी ने रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद श्रीमती कुशवाह ने अस्पताल में मरीजों के हालचाल भी जाना।