राजस्थान

कलेक्टर ने शहर में लिया जन अनुशासन पखवाडे का जायजा

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने गुरूवार को शहर के भीतरी हिस्सों में काफिले के साथ पहुंचकर जन अनुशासन पखवाडे का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ शहर के बालचंद पाडा क्षेत्र, नैनवां रोड, बाईपास, कोटा रोड सहित पूरे शहर घूमकर जन अनुशासन पखवाडे का जायजा लिया। जहां बेवजह घमते लोग मिले या बाजार में भीड दिखी तो सख्ती दिखाते हुए उन्हें वहां से हटाया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन अनुशासन पखवाडे के दौरान अनुमत गतिविधियां ही संचालित हो। उन्होंने निर्देश दिए कि अनावश्यक बिना कार्य के बाहर घूमने वालों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। कोई भी व्यक्ति बिना कार्य सडकों पर नहीं घूमे इसकी पूर्ण पालना करवाई जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि अनुमत अवधि के दौरान बाजारों में राशन अथवा अन्य सामग्री के लिए आने वाले लोगांे से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग की पालना करवाई जाए।
——-