मध्य प्रदेश

बालिका शिक्षा कार्यक्रम की 1000 बालिकाओं को बांटे जायेगें कम्बल

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- श्योपुर जिलें में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप चल रहा है। समपन्न लोगों पर तो इसका ज्यादा प्रभाव नहीं है परन्तु वंछित समुदाय के लिये सर्दी का यह मौसम विपदा बन के आता है। विषेष रूप से सहरिया जनजाति का सहारा तो आग ही होती है। ऐसे में ईम्पैक्ट के सहयोग से महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा चलाये जा रहे बालिका शिक्षा कार्यक्रम की बालिकाओं को सर्दी के प्रकोप से राहत दिलाने के लिये उन्है कम्बल वितरित किये जा रहे है। यह जानकारी देते हुये महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रबंधक  जयसिंह जादौन ने बताया कि श्योपुर की अतिपिछडी जनजाति की ऐसी बालिकाओं के लिये जो विधालय में नाम तो लिखा लेती है परन्तु विधालय में नियमित पढने नहीं जाती है। इम्पैक्ट के सहयोग से महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा कराहल ब्लाॅक के 31 गांव में 33 बालिका शिक्षा केन्द्र चलाये जा रहे है। परन्तु सर्दी के इस दौर में अनुभव किया गया कि पैसे के अभाव में गर्म कपडे न होने से उनकी पढाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इसे देखते हुऐं इन बालिकाओं को कम्बल वितरित किये जाने की पहल की जा रही है। इस क्रम में आज बगवाज एंव कलारना बालिका शिक्षा केन्द्र पर कम्बल वितरित किये गयेे। इससे इन केन्द्रो की बालिकाओं में खुशी की लहर दौड गई। कराहल ब्लाॅक के अन्य केन्द्रो पर भी कम्बल वितरित किये जायेगें। इस कार्य में बालिका शिक्षा कार्यक्रम के समन्वयक पुनीत शर्मा, अशोक कुमार महात्मा गांधी सेवा आश्रम की ओर से कैलाश पाराषर, जयसिंह जादौन, शैलेन्द्र पाराषर, शिक्षिका मनीषा मीणा, सरिता नागर एंव ईम्पेक्ट से श्री मौसमदीन उपस्थित रहे।