मध्य प्रदेश

दंदरौआधाम में क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन का आयोजन

भिण्ड.Desk/@www.rubarunews.com>> जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआधाम में तीन दिवसीय क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन का कार्यक्रम श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत रामदास महाराज के सानिध्य में कराया जा रहा है जिसमें आचार्य बालकृष्ण त्रिवेदी, भैरव दत्त त्रिवेदी वेदाचार्य ग्वालियर द्वारा वेद की व्याख्या करने आए हैं इस कार्यक्रम के आयोजन में सर्वप्रथम गणेश पूजा एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी चार वेदो का मंगलाचरण हुआ आज कार्यक्रम के उद्घाटन में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री रामदास जी ने कहा कि मानव कल्याण के लिए वेदों का अध्ययन करना अत्यंत आवश्यक वेद से ज्ञान, वेद से व्याकरण, वेद से भूगोल, वेद से ही ज्योतिष है ज्ञान का रूप है मनुष्य को संसारिक यात्रा करने के लिए वेदों का ज्ञान होना आवश्यक है।।

इस सम्मेलन में लगभग 100 वेद के विद्वान गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से भाग लेने आए हैं जो वेद पर प्रवचन करेंगे वेद को पढऩे की परंपरा को भी सिखायेंगे वेद की व्याख्या भी करेंगे। विद्वानों के रहने के लिए आश्रम में पर्याप्त व्यवस्था की गई भोजन प्रसाद एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था शास्त्रीय संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हों रहे है।। इस अवसर पर पं.भोलाराम शास्त्री (प्राचार्य), सुरेश शास्त्री, ओमप्रकाश शास्त्री, रामवरन पुजारी, हरिशंकर द्विवेदी, ब्रह्म प्रकाश शुक्ला, सुधांशु मोहन गुबरेले, जलज त्रिपाठी, अम्बरीश आचार्य सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com