ताजातरीनमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

भिण्ड.Desk/@www.rubarunews.com>> कलेक्टर छोटेसिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत आरसीएच/अनमोल पोर्टल, परिवार नियोजन आदि कार्यो की समीक्षा जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा, जिले के सभी बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, एमपीडब्ल्यू एवं एएनएम उपस्थित थी। कलेक्टर छोटेसिंह ने बैठक में अनमोल पोर्टल की समीक्षा करते हुए उसकी प्रगति की स्थिति जानी। उन्होंने इसमें 50 प्रतिशत से कम गर्भवती पंजीयन एवं शिशु पंजीयन वाले क्षेत्रों की एएनएम से पंजीयन कार्य कम होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस कार्य में तेजी लाकर लक्ष्य प्राप्त करें। कलेक्टर ने सभी उपस्थित एएनएम को इस कार्य को प्राथमिकता देकर करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि आगे से इस कार्य में लापरवाही बरतने वालो के विरूद्व कार्यवाही करें। उन्हांने बीसीएम को एएनएम के कार्य की मॉनीटरिंग एवं वांछित मदद करने के निर्देश बैठक में दिए। कलेक्टर सिंह ने बैठक में परिवार नियोजन अन्तर्गत जिले में किए जा रहे कार्य की न्यून प्रगति देखकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी संबंधितो को 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com