मध्य प्रदेश

धूमधाम से मनाया मां रणकौशला देवी का जन्मोत्सव

भिण्ड.Desk/@www.rubarunews.com>> जिले के उत्तरप्रदेश की अंतिम सीमा सिरसागण के वीर मलखान की तपोभूमि ग्राम अमाहा क्षेत्र दबोह में शक्तिपीठ मां रणकोशला देवी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार के दिन देवी मां की नवीन प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा की गई थी, तभी से सभी धर्मप्रेमी शुल्क पक्ष की तेरस को मां रणकौशला माता का जन्मोत्सव मनाते हैं। वहीं सुबह से ही भक्तो का मंदिर पर जाने का सिलसिला शुरू हुआ और देर रात्रि तक चलता रहा। यहां बता दें कि मन्दिर परिसर में सात दिनों से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था।माता के जन्मोत्सव के दौरान विधिविधान से हवन हुआ तदोपरांत माता को तरह तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया उसके बाद प्रसादी वितरण की गई, जिसमे हजारो श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

यहां भक्तो को माता दिन में तीन रूपो में भक्तो को दर्शन देती हैं मां का सुबह के समय अलग रूप होता है मध्यावकाश के बाद अलग और संध्या के अलग रूप में भक्तो को दर्शन होते हैं जो लोग सच्चे मन से माँ से अर्जी लगातें हैं संकटहरनी मां उनकी मनोकामनाये निश्चय ही पूरी करती हैं साथ ही बता दें कि मंदिर पर सत्चण्डी महायज्ञ का आयोजन भी कई बार हो चुका है यहां उत्तरप्रदेश-मध्यप्रदेश व राजस्थान के विभिन्न जिलो से दर्शनार्थी आते हैं वर्ष में तीन बार नवमी के दिन विशाल मेला का आयोजन किया जाता है जिसमे कई हजारो की संख्या में भक्तगण आते हैं।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com