मध्य प्रदेश

थाना प्रभारी ने पटवारी से की अभद्रता, कलेक्टर के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन

गोहद.Desk/ @www.rubarunews.com>> कोरोना महामारी के चलते जिले की सीमा सील्ड की गई है जिसके तहत  आरटीओ चेकपोस्ट मालनपुर पर पुलिस के साथ राजस्व कर्मचारी भी नियुक्त किए गए थे। पटवारियों ने  दिए ज्ञापन के अनुसार जानकारी देते हुए बताया चेक पोस्ट मालनपुर पर  पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई थी  जिसमें  मालनपुर बेरियल पर पटवारी अमित पाल एवं देवेश तोमर अपनी ड्यूटी का कार्य कर रहे थे जिस दौरान मालनपुर थाना प्रभारी द्वारा बेरियल पर आकर पटवारी तथा राजस्व निरीक्षक के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया एवं पटवारी पद को लेकर गाली-गलौज किया गया। पटवारी ने परिचय पत्र भी दिखाया उसके बाद भी थाना प्रभारी की अभद्रता बंद नहीं हुई और पटवारी को मजबूरन शांत रहना पड़ा ऐसी परिस्थिति में गोहद के समस्त राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी नाके पर कार्य नहीं करेंगे जब तक थाना प्रभारी मालनपुर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होती है परंतु राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी अपने विभागीय कार्य एवं दायित्व का पूर्ण करना निरंतर जारी रखेंगे पटवारियों की जहां-जहां भी लगी हैं वह अपनी ड्यूटी करेंगे लेकिन इसी के साथ कुछ पटवारियों की ड्यूटी मालनपुर चेक पोस्ट पर भी लगाई गई थी जिसमें अभद्रता को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम आरए प्रजापति को पटवारी संघ ने ज्ञापन दिया है।

इनका कहना है:

मुझ पर लगाये आरोप निराधार व मनगढ़ंत है। मैंने कोई अभद्रता नही की। मालनपुर का नाका जिले में प्रवेश का प्रथम नाका है। पटवारी नाके पर अपनी ड्यूटी नहीं कर रहे है 4 लोगो की ड्यूटी होने पर एक या दो आते थे और रात में तो कोई भी पटवारी ड्यूटी पर नहीं रहता। मैने तो उनको सही व समय पर ड्यूटी करने के कहा था बाकी सारे आरोप गलत है।

-अशोक गौतम थाना प्रभारी मालनपुर

अगर थाना प्रभारी द्वारा अभद्रता की गई है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

-रामख्तियार प्रजापति एसडीएम गोहद