कलेक्टर-एसपी ने चैनपुरा में डाला वोट
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्र. 97 शासकीय माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा बगवाज पहुंचकर अपने वोट डाले। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड कलेक्ट्रेट कार्यालय से सुबह 7 बजे मतदान करने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे तथा मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद भी दोपहर के समय मतदान केन्द्र पर मतदान करने पहुंचे तथा बूथ क्रमांक 97 पर वोट डाला। कलेक्टर एवं एसपी ने वोट डालकर अपने बाए हाथ की अंगुली में लगे अमिट स्याही के निशान को दिखाकर जिलेवासियों से रिकार्ड तोड मतदान की अपील की गई। इस अवसर पर मतदान केन्द्र के बीएलओ वीरेन्द्र शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।