राजस्थान

शहर में बढ़ता चोरों का आतंक साई बाबा मंदिर में दानपेटी तोड़ कर चुराई नकदी Increasing terror of thieves in the city Cash stolen by breaking donation box in Sai Baba temple  

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> शहर में दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ती जा रही चोरी की वारदातों से अब शहरवासी भी परेशान होने लगे है। पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं को नहीं खोल पाना उनको कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। रविवार रात बालचंद पाड़ा मंशापूर्ण गणेश मंदिर परिसर में स्थित साईबाबा मंदिर की दानपेटी के ताले तोड़ चोर उसमें रखी नकदी को चुराकर ले गया। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुँचेः तो उन्हें पेटी टूटी हुई नजर आने पर मंदिर समिति अध्यक्ष को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति रात्रि को वहां आया और पेटी के ताले तोड़कर उसमें से नकदी चुरा रहा था।

शहर में बढ़ता चोरों का आतंक साई बाबा मंदिर में दानपेटी तोड़ कर चुराई नकदी Increasing terror of thieves in the city Cash stolen by breaking donation box in Sai Baba temple

पुलिस ने सुशील मेहता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शहरवासियों का कहना है कि एक तरफ तो पुलिस से रात दिन चोरी की घटनाओ को रोकने और अपराधो पर लगाम लगाने के लिए जुटी रहती है। वहीं दूसरी और दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाएं घटित होना और उनका पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया जाना पुलिस तंत्र की विफलता बयां कर रहा है।