क्राइममध्य प्रदेश

अवैध शराब जप्त आठ आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात्रि में अलग-अलग स्थानों से साढ़े दस हजार से अधिक की अवैध शराब सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एमजेएस कॉलेज के पास स्थित विजय नगर रोड से पुलिस ने आरोपी गिरेन्द्र कुशवाह निवासी उदोतपुरा बगिया के सामने भिण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 38 क्वार्टर देशी मदिरा कीमत 1900 रुपए की जब्त की है। इसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एमजेएस कॉलेज के सामने से आरोपी विकास खटीक निवासी ग्राम मुरलीपुरा देहात को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 क्वार्टर देशी मदिरा कीमत 1600 रुपए की जब्त की है। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अजनार से पुलिस ने आरोपी भूरे पवैया निवासी ग्राम अजनार लहार को गिरफ्तार कर उसकी दुकान के पास से 20 क्वार्टर देशी मदिरा कीमत 1600 रुपए की जब्त की है। इधर भारौली थाना पुलिस ने मुसावली तिराहा योगानंद का पुरा से आरोपी धवेन्द्र शिवहरे निवासी हाल भारौलीखुर्द को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी मदिरा कीमत 1400 रुपए की जब्त की है। पावई थाना पुलिस ने पिथनपुरा पेट्रोल पंप के पास से आरोपी बिक्की भदौरिया निवासी ग्राम अजनौधा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 क्वार्टर देशी मदिरा कीमत 1260 रुपए की जब्त की है। मेहगांव थाना पुलिस ने हाट बाजार मेहगांव से आरोपी जितेन्द्र जादौन निवासी ग्राम बघौरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी मदिरा कीमत 1100 रुपए की जब्त की है। मौ थाना पुलिस ने रतवा रोड तिराहा कस्बा मौ आरोपी प्रभूदयाल बाथम निवासी व्यास मोहल्ला कस्बा मौ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वार्टर देशी मदिरा कीमत एक हजार रुपए की जब्त की है। गोरमी थाना पुलिस ने सिलोली मोड़ के पास गोरमी से आरोपी मुनेन्द्र यादव निवासी कस्बा गोरमी को गिरफ्तार उसके कब्जे से 15 क्वार्टर देशी मदिरा कीमत 750 रुपए की जब्त की है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com