आम मुद्देमध्य प्रदेश

दंदरौआधाम में नोवल कोरोना वायरस से निपटने के लिए हवन कराया जा रहा है , शासन के नियमों का करेंगे पालन

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> एडीएम अनिल कुमार चांदिल एवं एसडीएम गणेश जायसवाल ने जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पहुंचे। उन्होंने डॉ. हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना करने के बाद धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया। महाराज ने दोनों को स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया। चर्चा मे अपर कलेक्टर ने कहा कि कलेक्टर छोटे सिंह के निर्देश पर जिले मे नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। लोगों को भीड़ – भाड  इलाके से दूर रहना चाहिए।।

उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144 लागू होने से धार्मिक स्थल या धार्मिक आयोजनो पर भीड इक_ी न हो  इस पर मंहत श्री रामदास महाराज ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान देते हुए हमारे सभी आश्रमों में इस संक्रमण से निपटने के लिए हवन इत्यादि कराया जा रहा है जिससे वातावरण  शुद्ध होता है देश के हर नागरिक को शासन के आदेशों का पालन करना चाहिए हम सभी को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए जिससे ऐसी आपदा से निपटा जा सके।। मंदिर परिसर में इस मौके पर रामबरन पुजारी, जलज़ त्रिपाठी,महेश चौधरी,अंकित शास्त्री, मिच्चू, बहादुर सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com