ताजातरीनराजस्थान

नोनिहालो को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े वितरित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> मौसम में गिरावट के साथ बढ़ती गलन को देखते हुए भामाशाहों द्वारा जरूरतमंत छात्र छात्राओं को गर्म कपड़े वितरित किए जाने लगे हैं। शनिवार को भामाशाहों व संवयसेवर संस्थाअें द्वारा कागदी देवरा स्कूल, प्राथामिक विद्यालय बांगा माता स्कूल सहित राउमावि बरूंधन में मर्ग कपड़े वितरित किए गए। बूंदी। कागदी देवरा स्थित राउप्रावि में विद्यालय स्टाफ के सहयोग से छात्र-छात्राओं को यूसीईईओ रुबीना के मुख्यातिथ्य में स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ऋषि राज शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे तथा अध्यक्षता  प्रधानाध्यापिका उमा स्वर्णकार ने की। गर्म स्वेटर पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे पर खुशी झलक आई। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कुमार वर्मा ने किया। इस दौरान में एसएमसी अध्यक्ष, अध्यक्ष उपाध्यक्ष पूर्व प्रधानाध्यापक गुलजार अहमद, अध्यापक गुलाम मुस्तफा, राधा नागर, राम अयोध्या मीणा, यासीन मौजूद रहे। वहीं राप्रावि बांगामाता, रामनगर में संस्था आरवीकोन इंटरनेशनल द्वारा जरूरतमंद बच्चों को गर्म जर्सियां वितरित की गई। इस दौरान संस्था के निदेशक गौरव जैन, गुरु प्रसाद उनियाल, कमलेश चौहान व प्रशान्त शर्मा ने 93 बच्चो को जसिया वितरित कर नियमित रूप से विद्यालय आने को कहा। इा मौके पर इस सहयोग हेतु प्रधानाचार्य रमा गौतम ने संस्था का आभार जताया। इस दौरान सुशील गौतम, मंजु चौधरी, प्रियंका फुलवारी सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

बच्चों के लिए आगे भी करते रहेंगे मदद

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरुन्धन में भामाशाह सत्यनारायण गुप्ता, मृदुल माहेश्वरी, मोहित माहेश्वरी व  पद्मा  गुप्ता द्वारा बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म हुड्डीज का वितरण किया गया। पूरे विद्यालय के बच्चों को तिल व गुड़ से बने लड्डू भी वितरित किये गये। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेन्द्र कुमार व्यास व समग्र शिक्षा के राजेश चतुर्वेदी भी मौजूद रहे।

जरूरत मंद बालक बालिकाओं को गर्म हुड्डीज का वितरण करते हुए भामाशाह गुप्ता ने कहा कि वे बच्चों के लिए आगे भी इसी तरह से पूरी मदद करते रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी व्यास ने भामाशाहों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में भामाशाहों द्वारा समय – समय पर मदद से बच्चों की बहुत सी जरूरतें पूरी हो जाती है। प्रेरक शोभा कँवर ने बताया कि भामाशाह सत्यनारायण गुप्ता ने विगत वर्ष भी भी 36 बच्चों के लिए ऊनी वस्त्र वितरित किये थे। संस्था प्रधान रामचरण राठोड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कुंदनमल चौधरी, देवराज मीणा, देवराज बैरवा, हंसा कलवार, चंद्रप्रकाश श्रृंगी, रजनीकांत चारोरा, शिवराज मीणा, शिवकरण मेघवाल, श्योजीलाल मीणा, भवँर लाल वर्मा, रितेश मंत्री सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।