ताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

नेहरू युवा केन्द्र के वॉलेंटियर्स करेंगे समुदाय को बताएंगे यातायात नियम

सड़क सुरक्षा सप्ताह-2024 का पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

युवा यातायात के नियमों प्रति स्वयं जागरूक होकर समुदाय को जागरूक करें- श्री प्रदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>> सड़क सुरक्षा सप्ताह-2024 के तहत नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के दिशानिर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र दतिया व यातायात पुलिस दतिया के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक जागरूकता हेतु चयनित 30 युवा वॉलेंटियर्स को टी-शर्ट व कैप मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा आईपीएस ने प्रदान की।

पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने युवा वॉलेंटियर्स को यातायात के नियमों को स्वयं अपनाकर समुदाय को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने में योगदान देने का आव्हान किया। पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने युवाओं को यातायात जागरूकता से जोड़ने हेतु प्रभारी दीपक शर्मा निरीक्षक को निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम में  कपिल सेन जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ने युवाओं से यातायात पुलिस के समन्वय से जागरूकता की गतिविधियों में सहभागिता करने की अपील की।

 

कार्यक्रम का सफल संचालन रामजीशरण राय सदस्य जिला सलाहकार समिति युवा कार्यक्रम ने किया। साथ ही युवाओं से राष्ट्रनिर्माण की गतिविधियों में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की। यातायात प्रभारी दीपक साहू ने शहर के ड्यूटी पॉइंट्स की जानकारी दी।
इस अवसर पर अशोककुमार शाक्य, बलवीर पाँचाल, शैलेंद्र गुप्ता, अभिषेक लिटौरिया, विकास तिवारी, आयुष राय, रवि बघेल, कुलदीप परमार, शिवा राय, भूपेंद्र कुशवाहा, विवेक सिंह, उपेंन्द्र, राहुल विश्वकर्मा, आयुष सविता, रवि कुशवाह नीरज प्रजापति निकेश यादव आदि युवा वॉलेंटियर्स व एनवाईव्ही उपस्थित रहे। उक्त जानकारी कपिल सेन जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ने दी।