राजस्थान

स्वयंसेवी संस्थाये गौशाला संचालन के लिये आगे आये – चर्मेश शर्मा Voluntary organizations came forward to run Gaushala – Charmesh Sharma

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  भगवान परशुराम जयंती महोत्सव कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को ब्रह्माण्डेश्वर गौशाला बालचंद पाड़ा में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ।राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा ने ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों के साथ विधिवत मंत्रोच्चार के साथ गौ पूजन किया।शर्मा ने कहा कि गौ माता सृष्टि स्वरूपा है और हम सभी को गौ सेवा को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करना चाहिये। शर्मा ने कहा कि हम स्वयंसेवी संस्थाओं को अधिक से अधिक गौशालाओं के निर्माण के लिये आगे आना चाहिये।

स्वयंसेवी संस्थाये गौशाला संचालन के लिये आगे आये – चर्मेश शर्मा Voluntary organizations came forward to run Gaushala – Charmesh Sharma

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मिथलेश दाधीच ने कहा कि गौ पूजन से 33 करोड़ देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष घनश्याम दुबे खुनेटिया,नगर अध्यक्ष नीरज पांडे, विप्र सेना अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश जोशी, विकास सनाढ्य, एडवोकेट दुर्गाशंकर शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा,परशुराम ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडे,राजेश शर्मा,भूपेन्द्र सनाढ्य,विजय व्यास, स्वप्नेष शर्मा,राजेश चतुर्वेदी,लोकेश सुखवाल,सुनीत शर्मा,नरेश शर्मा, राजेश शर्मा, परशुराम वाटिका प्रभारी सुनील बॉबी,विकास सनाढ्य,पीयूष शर्मा, मंथन पंचोली, पं श्रवण शर्मा आदि ने उपस्थित रहे। बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा व जिला अध्यक्ष मिथलेश दाधीच सहित सभी पदाधिकारियों ने गौ माता की आरती उतारी।
गौ सेवा व वानर सेवा
इस अवसर पर गोपाल योजना के तहत सैकड़ों गौवंश को हरा चारा डाला गया। दो चारा गाड़ियों की गौ सेवा के लिए रवाना किया गया। बाद में बाणगंगा चौथ माता क्षेत्र में वानरों को सब्जियां और फल खिलाये गये।
20 अप्रैल को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि 20 अप्रैल को सामान्य चिकित्सालय में परशुराम जयंती महोत्सव के तहत प्रातः 9 बजे फल वितरण किया जाएगा, वही 10 बजे बूंदी ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।