राजस्थान

लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर बांटी राहत सामग्री

कोटा.KrishnakantRathore/ @rubarunews.com- जिले के ग्रामीण अंचलों में अतिवृष्टि के कारण कई परिवार ऐसे हैं जिनकी रोजी-रोटी पर संकट पैदा हो गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर ऐसे ही अभावग्रस्त लोगों की मदद का सिलसिला जारी है। गुरुवार को सुल्तानपुर क्षेत्र में पंचायत मुख्यालयों पर जरूरतमंदों को राहत सामग्री का वितरण किया गया। पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रेम गोचर ने बताया कि बीते दिनों संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए लोकसभाध्यक्ष बिरला ने सुल्तानपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवो का दौरा कर लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था। इस दौरान उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया था कि प्रभावित परिवारों की मदद में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसी के तहत क्षेत्र के बनेठिया, किशन गंज, कोटडादीप, मदनपुरा, नौताडा, मण्डावरा, झाडगाव, लाखसनीजा आदि पंचायतों में राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रेम गोचर, चन्द्रप्रकाश बनेठीया, देवेश भारद्वाज, परमानंद गोस्वामी, नरेश शर्मा, अवधेश पिण्डवाल, महावीर सेन, कन्हैया लाल मालव, राजेश शर्मा, वार्ड पंच प्रह्लाद मेघवाल, आदि कार्यकर्ता मौजुद रहे।