राजस्थान

महिलाओं को पोषण किट वितरित किए Nutrition kits distributed to women

कोटा.Desk/ @www.rubarunews.com>> सुपोषित मां अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत अभियान के लिए चयनित की गई गर्भवती महिलाओं को मंगवलार को सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से पोषण किट वितरित किए गए। स्पीकर ओम बिरला की पहल पर संचालित अभियान के तहत आर.के. पुरम मण्ड़ल, गणेश नगर, कुन्हाड़ी, रेल्वे कॉलोनी, स्टेशन, बोरखेड़ा, उद्योगनगर व दादाबाड़ी में आयोजित शिविर में पोषण किट उपलब्ध करवाए गए। संसदीय क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण अंचल में भी अभियान से महिलाओं को जोड़ने का कार्य जारी है। पोषण के प्रति गर्भवती महिलाओं में जागरूकता आए, इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को चिन्हित कर उन्हे पोषण किट उपलब्ध करवाया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित शिविर में महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई।

महिलाओं को पोषण किट वितरित किए Nutrition kits distributed to women

  इस दौरान डॉ. मीनू बिरला, डॉ. अल्का माथुर, डॉ. सुनीता योगी, बालचंद शर्मा,  दिलीप शर्मा,  अनुसुईया गोस्वामी,  धर्मेन्द्र हाड़ा, शैलेन्द्र ऋषि, चांदमल रेगर डॉ. आशा नंदवाना, रेखा यादव, मोनिका माहेश्वरी, डॉ. पूनम व्यास, डॉ. सुनीता सिंघल, सत्यनारायण शर्मा,  महावीर सुवालका,  विजय सिंह कानावत, जितेन्द्र शर्मा,   डॉ. गुरिन्दर कौर, लव शर्मा, रमेश शर्मा, जागृति शर्मा,  अर्चना भार्गव, महेन्द्र निर्भय, सत्यनारायण शर्मा, सुमित दुबेय, गौरव गुप्ता, डॉ. सुलोचना मित्तल, सुरेश जादोन, मोहन महावर, हीरालाल आर्य, दौलतराम मेघवाल, रेखा शर्मा,  विजयलक्ष्मी प्रजापति,  सुनिता सामरिया, डॉ. निशु अग्रवाल, इन्द्रमल जैन,  अशोक मीणा,  नरेश हाड़ा, शारदा भाटी आदि मौजूद रहे।