राजस्थान

जंगल में 15 किलोमीटर की ट्रेकिंग कर समझा प्रकृति का महत्व Understood the importance of nature by trekking 15 kilometers in the forest

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के दुर्गम कालदां वन क्षेत्र में गुढ़ानाथावतान के नेशनल ग्रीन क्रॉप से जुड़े इको क्लब के 86 छात्र छात्राओं ने भ्रमण कर जंगल की प्राकृतिक सौंदर्य को नजदीक से देखा। इस दौरान बच्चों के लिए ऑन स्पॉट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। बच्चों का दल सुबह पहाड़ी तलहटी में स्थित खजूरी माता मंदिर से रवाना होकर टोला के नाले पर पंहुचा जहां लाल सिर वाले राजगिद्ध व लोंग बिल्ड वल्चर को नजदीक से देखा। खजूरी के नाले में बहते पानी के बीच रंग बिरंगे पक्षियों के कलरव से विद्यार्थी रोमांचित नजर आए। बाद में कालदां माता, बड़ा डबका, छोटा डबका, भूकी का नाला, पहाड़ी झरना, व चिलम का कांकरा के जंगल का भी भ्रमण किया।

जंगल में 15 किलोमीटर की ट्रेकिंग कर समझा प्रकृति का महत्व Understood the importance of nature by trekking 15 kilometers in the forest

ट्रेकिंग के दौरान जंगल के जानकार एवं वन्यजीव प्रेमी शिक्षक पृथ्वी सिंह राजावत के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने वन एवं वन्यजीवों का महत्व समझा व इनके संरक्षण की शपथ ली। राजावत ने बच्चों को जंगल व जंगली जानवरों के बारे में रोचक जानकारी दी। भ्रमण के दौरान एक दर्जन से अधिक नालों व झरनों में कल कल बहते जल ने विद्यार्थियों का मन मोह लिया। इस दौरान प्रशिक्षु रेंजर दीपक कुमार, स्काउट प्रभारी व्याख्याता बाबू लाल मीणा, हाथी खेड़ा के संस्था प्रधान योगेश मीणा व वन सुरक्षा में लगे ग्रह रक्षा दल के जवान भी साथ रहे।