राजस्थान

सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने गौभक्तों के साथ कलेक्टर आवास पर डाला डेरा MP Dr. Kirodilal Meena camped with cow devotees at collector’s residence

बून्दी.KrishnakanatRathore/ @www.ubarunews.com>> नंदीशाला की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने के 14 वें दिन गोपाल गौ सेवा संस्थान बूंदी के गौ सेवकों को आज राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा, केशोरायपाटन विधायक श्रीमती चंद्रकांता मेघवाल का साथ मिला। धरने पर गौसेवकों को संबोधित करते हुए डॉ’. किरोड़ी लाल मीणा ने नंदीशाला की मांग को लेकर 14 दिन तक चले धरने को गौमाता और गौसेवकों का अपमान बताया। डॉ. मीणा ने कहा कि जब सरकार ने प्रत्येक जिले मे 3 नंदी गौशालाऐं और पंचायत स्तर पर 5 गौशालाऐं खोलने की बात कह रही हैं, तो उस पर अमल किया जाना चाहिए। डॉ. किरोडी लाल मीणा के नेतृत्व में केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, स्वामी सच्चिदानंद महाराज, रुपेश शर्मा, भगवान लाडला, मुकेश माधवानी सहित गौसेवकों नारेबाजी करते हुए पैदल ही रवाना जिला कलेक्टर आवास पर पहुंचे और समाधान की मांग को लेकर डेरा डाल दिया।

सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने गौभक्तों के साथ कलेक्टर आवास पर डाला डेरा MP Dr. Kirodilal Meena camped with cow devotees at collector’s residence

कलेक्ट्रेट आवास पर पहुंचते ही अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश चौधरी और उपखंड अधिकारी सोहन लाल ने वार्ता करने पहुँचे। बाद में जिला कलेक्टर डॉ. रवीन्द्र गोस्वामी ने गौसेवकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने आवास पर वार्ता की, जिसमें डॉ.किरोड़ी लाल मीण, के.पाटन विधायक चन्द्रकांता मेमघवाल, रूपेश शर्मा, गोपाल गौसेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, गोपाल माहेश्वरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व पालिकाध्यक्ष भगवान लाड़ला, तालेडा के अनिल जैन सम्मिलित रहे। प्रशासन के साथ प्रतिनिधि मंड़ल के साथ हुई वार्ता में गोसेवकों की मांगों पर सहमति बनने पर 14 दिन से चल रहा धरना समाप्त कर दिया गया। जिला प्रशासन ने नंदीशाला निर्माण के लिए आगामी 7 दिन में भूमि आवंटन करने, गौसेवकों पर दर्ज मुकदमें वापिस लेने और बूंदी में गौसेवकों द्वारा कि जा रही घायल व दुर्घटनाग्रस्त गोवंश की सेवा को यथावत चालू रखने में संयुक्त निदेशक व पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा सहयोग की शर्तो पर सहमति बनने पर धरना स्थगित करने का निर्णय लिया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि भारतमाता नंदी गौशाला समिति द्वारा नंदीशाला के संबंध में निर्णय नही लिए जाने पर पुनः नए सिरे से नंदीशाला के लिए भू-आवंटन की प्रस्ताव लिए जाएगे। नंदीशाला के अतिरिक्त गौशाला स्थापना के लिए अलग से विधिवत प्रक्रिया द्वारा आवेदन किए जाने की बात भी कही। गोपाल गौ सेवा संस्थान बुंदी के सचिव गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि तय कार्यक्रमानुसार सांसद डॉ.किरोड़ीलाल मीणा, विधायक चद्रकांता मेघवाल और स्वामी सच्चिदानंद गिरी ने धरना स्थल पर पहुँच गौ सेवकों का समर्थन दिया, जहाँसीी गौसेवकों की ओर सेदनका अभिनन्दन करते हुए समर्थन हेतु आभार व्यक्त किया। धरना स्थल पर भाजपा नेता रुपेश शर्मा, भाजयुमो के अखिलेश जैन, अनिल जैन, प्रतिपक्ष नेता मुकेश माधवानी, पूर्व पालिका चेयरमैन भगवान लाडला, नंदसिंह सोलंकी, प्रहलाद मीणा, लोकतंत्र गुर्जर, एडवोकेट ओम मेघवाल, भवानी शंकर,सहित बड़ी संख्या में गौसेवक मौजूद रहे।