ताजातरीनमध्य प्रदेश

शहादत दिवस ( 30 जनवरी ) पर श्रद्धांजलि : बापू हम शर्मिन्दा हैं

भोपाल.शैलेन्द्र शैली/ महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर बहुत गहरी संवेदना के साथ श्रद्धांजलि अर्पित है।महात्मा गांधी की हत्या जिस फासीवादी प्रवृत्तियों से संचालित ताकतों ने की थी ,वे ताकतें आज पहले भी अधिक घातक रूप से मानवता ,भारत के संवैधानिक मूल्यों,समाजवाद और धर्म निरपेक्षता को ध्वस्त करने में भिड़ी हुई हैं।यह फासीवादी ताकतें भारत ही नहीं समूची मानवता के लिए खतरा हैं ।भारत फासीवाद के शिकंजे में फंसता जा रहा है।इस संकट के समय में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने का अर्थ फासीवाद का प्रतिरोध करना भी है।भारत की जनता को फासीवाद के खिलाफ लामबंद करना ही महात्मा गांधी को सार्थक श्रद्धांजलि होगी।यह लामबंदी बहुत पहले हो जानी चाहिए थी।बापू हम शर्मिन्दा हैं………….!