राजस्थान

यातायात पुलिसकर्मियों ने दिया ईमानदारी का परिचय सड़क पर मिला पर्स मालिक को लौटाया Traffic policemen gave an introduction of honesty, returned the purse found on the road to the owner

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  कोटा यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल शिवकुमार व कॉन्स्टेबल धनोप सिंह ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एरोड्रम जय जिनेंद्र कचोरी की दुकान के बाहर सड़क पर मिले पर्स को मालिक को लौटाया। धनोप सिंह ने बताया कि एरोड्रम पर ड्यूटी करते समय उन्हें सड़क पर एक पर्स मिला। जिसमें 1000 रुपये ,आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड सहित अन्य आईडी व जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। उन्होंने बताया कि आई डी कार्ड के आधार पर मालिक का फोन नंबर निकाला और उनसे संपर्क कर पर्स खोने की सूचना दी जिसके बाद मालिक बीएसएनएल में मंडल अभियंता सुशील जी को उनका खोया हुआ पर्स वापस लौटा दिया। पर्स मिलने पर पर्स मालिक ने दोनों यातायात पुलिस जवानो का दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पर्स गुमने के बाद उन्होंने इसके मिलने की आशा खो दी थी। पर्स में कई जरूरी दस्तावेज थे जिनको बनाने में उन्हें बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता ।

यातायात पुलिसकर्मियों ने दिया ईमानदारी का परिचय सड़क पर मिला पर्स मालिक को लौटाया Traffic policemen gave an introduction of honesty, returned the purse found on the road to the owner