ताजातरीन

बहनों की आँखों में आँसू नहीं, उनके चेहरे पर मुस्कान हो – मुख्यमंत्री श्री चौहान There should be no tears in the eyes of the sisters, there should be a smile on their face – Chief Minister Shri Chouhan

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>> मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, बहन-बेटियों के सशक्तिकरण और उनके सम्मान के लिए आरंभ की गई है। बेटी का विवाह परिवार या समाज को बोझ न लगे, इस उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा योजना में सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। बेटियाँ को योजना में 49 हजार रूपये दिये जाते हैं, जिससे अपनी गृहस्थी आरंभ करने के लिए पसंद और जरूरत के अनुसार सामान खरीद सकें। हमारा प्रयास है कि बहनों की आँखों में आँसू नहीं, उनके चेहरे पर मुस्कान हो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बुरहानपुर जिले के जनपद पंचायत खकनार में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन को निवास कार्यालय समत्व से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने खकनार में परिणय सूत्र में बंधे 471 जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएँ दी।

बहनों की आँखों में आँसू नहीं, उनके चेहरे पर मुस्कान हो – मुख्यमंत्री श्री चौहान There should be no tears in the eyes of the sisters, there should be a smile on their face – Chief Minister Shri Chouhan

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सभी क्षेत्रों में नई ऊँचाईयाँ छू रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने योग को विश्वव्यापी बनाया है। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुरहानपुर के कृषकों से कहा कि वे केले की फसल खराब होने की चिंता न करें, शीघ्र ही उनके बैंक खातों में राहत सहायता राशि जारी की जाएगी।

खकनार में हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में सासंद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री गंगाराम मार्को, विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री द्रविन्द्र मोरे और जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।