मध्य प्रदेश

नेक नियत की कमी है आज पहरेदार में, आदतन अपराधियो की भीड़ है सरकार में …

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> दबोह नगर में श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ के पुनीत अवसर पर 18 नवम्बर 2021 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी कथा परीक्षित श्रीमती सुमन डॉ हरनारायण पाराशर द्वारा आयोजित कराया गया था। जिसमे राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित गजलकार तथा व्यंग्यकार डॉ सुनील त्रिपाठी निराला तथा अन्य राज्यो के कवियों ने हिस्सा लिया सबसे पहले आई श्रीमती सुमन मिश्रा ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया साथ गीतों की रसवर्षा की। तो वही उरई के वीरेंद्र तिवारी ने वीररस से ओतप्रोत अपनी कबिता वर्षा की  जिस पर दर्शकों ने जमकर ताली ठोकी। कबि सम्मेलन में टूंडला के राम राहुल ने हास्य से भरी कविताएं सुनाकर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। इसके बाद माहौल को गीतों की तरफ ले जाकर आगरा के प्रसिद्ध गीतकार डॉ. अंगद धारिया ने शानदार गीतों का रस बर्षाया वही रोला और दोहा लेखन में अपनी पहचान कायम कर चुके लहार के जितेंद्र त्रिपाठी अमित ने आज की परिस्थितियों पर दोहा गा कर दर्शकों को बांधे रखा। यूपी झांसी के व्यंग्यकार हरनाथ सिंह चौहान ने अपने चुटीले अंदाज में रचनाओं को सुनाया जिसे सुनकर श्रोता लोटपोट होते दिखे भिंड से आये युवा ओजस्वी कवि आशुतोष शर्मा नंदू भैया ने अपने काव्यपाठ से राष्ट्रवाद के स्वर को  गुंजायमान किया  मंच का बेहतरीन संचालन कर रहे डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला की धारदार गजलों का तेवर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर गया। एक बानगी देखें, नेकनीयत की कमी है, आज पहरेदार में। आदतन अपराधियों की, भीड़ है सरकार में। तो  उन्होंने अपनी प्रसिद्ध कविता बारे दद्दा बारे दद्दा, वाह वाह रे दद्दा। फटी फटाई दरी कल तक ओर आज गद्दा सुनाई तो पंडाल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. हरनारायण पारासर, समाजसेवी राजेंद्र खेमरिया एवं एलआईसी अभिकर्त्ता कृष्णदत्त मिश्रा (छोटे) के द्वारा कवियों को शॉल, श्रीफल और परिश्रम निधि भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अबसर पर नगर के पत्रकार हरिश चन्द्र पांडेय, अजय त्रिपाठी, बंटी कौरव, दिलीप नायक सुधांशु मुदगिल सभी ने कवियों के कबिता पाठ का लुप्त उठाता।