मध्य प्रदेशश्योपुर

चाइल्डलाइन ने की 8 अनाथ व जरूरतमंद बच्चो की मदद Childline helped 8 orphan and needy children.

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा संचालित चाइल्डलाइन श्योपुर टीम द्वारा बच्चो की समस्याओ के बारे मे जानकारी लेने व ग्रामीणों को चाइल्ड लाइन, बाल सुरक्षा, बाल विवाह व शासकीय योजना के बारे मे जागरूक करने के लिये गांव- दलारना खुर्द की आदिवासी बस्ती मे ओपन हाउस प्रोग्राम किया गया।

चाइल्डलाइन ने की 8 अनाथ व जरूरतमंद बच्चो की मदद Childline helped 8 orphan and needy children.

कार्यक्रम के दौरान टीम सदस्यो द्वारा वहा उपस्थित बच्चो व लोगों को चाइल्डलाइन के कार्यो के बारे मे जानकारी दी गयी इसके साथ ही बाल विवाह अधिनियम 2006, पोक्सो एक्ट अधिनियम, बच्चो के स्वास्थ्य व शिक्षा के बारे में जागरूक किया गया।
इसके साथ ही ग्रामीणो को शाशन द्वारा संचालित बच्चो से सम्बधित योजनाए जैसे- मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना योजना, फाॅस्टर केयर, सुकन्या योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, दिव्यांग पेंशन आदि के बारे में जानकारी दी गयी।
इसके साथ ही बच्चो की समस्याओ के बारे मे पूछा गया तो चाइल्डलाइन टीम को गांव अजापुरा व जाटखेडा में अनाथ/ जरूरतमंद बच्चो की जानकारी मिली जिनके पिता का देहांत हो गया था तथा परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी। इसके बाद चाइल्डलाइन टीम द्वारा बच्चो के घर पहुचकर उनकी स्थिति के बारे मे जानकारी ली तथा इन बच्चो की मदद के लिये इसकी सूचना सम्बंधित विभाग को दी गयी।
इस दौरान चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक विप्लव शर्मा, काउंसलर कृति चोहान टीम सदस्य गौरव आचार्य, सत्येन्द्र सिंह, राजेश मीणा, सुमनलता श्रीवास्तव, राधा कुशवाह, कौशल शर्मा, आंगनवाडी कार्यकर्ता मिथलेश शर्मा, प्रेमचन्द्र बैरवा उपस्थित रहें।