TOP STORIESमध्य प्रदेश

संकट के समय किसानों के साथ खड़ी है राज्य सरकार The state government stands with the farmers in times of crisis

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल ने कहा है कि राज्य सरकार संकट के समय पूरी तरह किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने राजस्व अमले को जल्द से जल्द क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। राज्य मंत्री श्री पटेल ने रविवार को असामयिक वर्षा से प्रभावित सतना जिले के रामनगर क्षेत्र का दौरा किया।

संकट के समय किसानों के साथ खड़ी है राज्य सरकार The state government stands with the farmers in times of crisis

राज्य मंत्री ने किसानों के खेतों में जाकर प्रभावित फसलों को देखा। उन्होंने किसानों को बताया कि राजस्व विभाग का अमला ओला-वृष्टि के बाद लगातार सर्वे कार्य कर रहा है। किसानों को शीघ्र राहत पहुँचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। सतना जिले के कुछ क्षेत्रों में असामयिक वर्षा से गेहूँ, सरसों और अन्य फसलों को नुकसान पहुँचा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सर्वे से कोई भी प्रभावित किसान वंचित न रहे। सर्वे का कार्य वास्तविक और जमीनी स्तर पर हो।