आम मुद्देदतियामध्य प्रदेश

दतिया में प्रधानमंत्री को वादा याद दिलाने के लिए मोर्चा द्वारा 30 तारीख को ज्ञापन सौपा जाएगा

दतिया @rubarunews.com>>>>>>> बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बुंदेलखंड राज्य निर्माण का आंदोलन लंबे समय से किया जा रहा है। अधिकांश राजनैतिक दल अपने आप को छोटे राज्यों का समर्थक/पक्षधर बताते हुए बुंदेलखंड राज्य का समर्थन कर रहे है।

गत लोकसभा चुनाव में केन्द्रीय मन्त्री सुश्री उमाभारती जी ने मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं तत्कालीन गृह मंत्री मा.राजनाथसिंह जी मंच से बुंदेलखंड वासियो से वादा किया था कि तीन साल के भीतर बुंदेलखंड राज्य निर्माण करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि बुन्देलखण्ड राज्य बनने से यहाँ रामराज्य की स्थापना होगी क्योकि ओरछा में विराजै रामराजा सरकार हमारे राजा होंगे। उनके वादे से दुगने समय से भी आठ माह होने को हैं, परन्तु अभी तक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के पक्ष में केंद्र सरकार द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्यवाही शुरू नहीं की है।जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा की मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अंतर्गत आने वाले जनपद क्रमशः झाँसी, बाँदा, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा व ललितपुर एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गठित बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले जनपद क्रमशः सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दतिया व निवाड़ी के साथ मोर्चा द्वारा सुझाये गए तहसील लहार, पिछोर,करैरा, चंदेरी, सतना का चित्रकूट का भाग , गंजवसौदा एवं कटनी को भी सम्मिलित कर अखंड बुंदेलखंड राज्य की स्थापना की जाय।

प्रधान मंत्री को वादा याद दिलवाने के लिए मोर्चा द्वारा हर माह की 30 तारीख को ज्ञापन दिया जाता है। आने वाली 30 जनवरी को 3 साल की जगह 6 साल और 8 माह होने जा रहे है।

*प्रधानमंत्री जी वादा निभाओ*
*बुन्देलखंड को राज्य बनाओ*

(जितै श्री राम राजा के रूप में विराजे है बा )
*ओरछा को राजधानी बनाओ* के नारे के साथ
*30 जनवरी को 10.30बजे गांधी पार्क झांसी से बुन्देली योद्धा अपनी अपनी मोटर साईकिलो से काली माई, कपूर टेकरी, क़ुरैश नगर, ओरछा गेट, गंज, गांधी रोड़, बड़ा बाजार, मालिनो तिराहा, मानिक चौक, सराफा बाजार, गंधिगर का टापरा, उन्नाव गेट, होते हुए 11.30 बजे ग्राम बूढा से भोजला, ईसागढ़, कोट-बेटा से 12 बजे उन्नाव बालाजी पहुंचेगे जहां से परासरी, ललउआ, सेरसा, राजापुर, खेरी से बाई पास रोड पर नई कचहरी होते हुए कलेक्ट्रेट में मा. प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन श्रीमान जिला अधिकारी दतिया के माध्यम से दिया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि विधायक घनश्याम सिंह, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, पूर्व विधायक शिवचरण पाठक, पूर्व विधायक राजेन्द्र भर्ती ने सहयोग का आश्वाशन दिया है। मध्यप्रदेश सरकार में ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी को भी पत्र देकर सहयोग मांगा गया है। मोटर साईकल रैली का प्रभारी बलवान सिंह यादव, सत्येंद्र श्रीवास्तव एवं गिरजा शंकर राय को बनाया गया है।

पत्रकार वार्ता में मोर्चा के महामंत्री अशोक सक्सेना, चित्रगुप्त सभा दतिया के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, जयकरण निर्मोही, दांगी समाज के अध्यक्ष अरविंद दांगी, सरपंच प्रतिनिधि अवधेश पटेल आदि उपस्थित रहे। अंत मे सभी पत्रकार बंधुओ का आभार मोर्चा प्रवक्ता रघुराज शर्मा ने प्रगट किया। उक्त जानकारी भानू सहाय अध्यक्ष बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा ने दी।