राजस्थान

देशी पिस्टल के साथ व्हाटसअप स्टेटस लगाकर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार Terrorist arrested by posting WhatsApp status with country made pistol

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> सोशल मीडिया पर देशी पिस्टल के साथ फोटो अपडेट कर व्हाट्सअप स्टेटस लगा कर आमजन में दहशत फैलाने पुलिस थाना हिण्डोली के नेत निवासी नरेश कुमार मीणा पुत्र स्व. श्री रामलक्ष्मण जाति मीणा उम्म्र 20 साल को थाना सदर टीम ने गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया पर इस तरह हथियार सहित फोटो डालकर आमजन में दहशत फैलाने पर बून्दी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए की गई पहली गिरफ्तारी है। सदर थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज के नेतृत्व मे गठित टीम ने चित्तौड पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर ट्रेस कर नरेश मीणा का मोबाईल को चैक करेन पर व्हाट्सअप स्टेटस पर पिस्टल के साथ दो फोटो लगे हुए मिले तथा मोबाईल की गूगल फोटो गेलरी को खोल कर चैक किया तो मोबाईल की गैलरी मे भी उक्त फोटो सेव मिले। ऐसे में उक्त मोबाईल को जप्त कर नरेश मीणा को अपने मोबाईल के व्हाट्सप स्टेटस पर हथियार सहित फोटो डालकर लोगो मे भय व्याप्त कर आमजन व आस पास मे दहशत फैलाने के कारण धारा 7/27 आर्म्स एक्ट व 505 आईपीसी व धारा 66-एफ सूचना प्रोद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 में प्रकरण दर्ज कर दिग्विजय सिह थानाधिकारी थाना तालेडा को जाँच के लिए सुपुर्द किया गया। आरोपी से हथियार के बारे मे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम उदयलाल उनि, ज्ञानेन्द्र सिहं सउनि, मुकेन्द्रपाल सिहं हैड कानि., नेतराम कानि. एवं राकेश कानि. चालक शामिल रहे।

देशी पिस्टल के साथ व्हाटसअप स्टेटस लगाकर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार Terrorist arrested by posting WhatsApp status with country made pistol

इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सदभाव को ठेस पहुँने वाली पेस्ट पर होगी कठोर कार्यवाही

सोशल मीडिया का गलत उपयोग कर अपना भविष्य खराब नही करने की आमजन से अपील करते हुए जिला पुलिस कहा कि अपराधिक किस्म के व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया/इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से जातीय/सांप्रदायिक सदभाव को ठेस पहुचाने वाली पोस्टां पर सतत निगरानी की जा रही है। आपराधिक किस्म के व्यक्तियों के साथ जुड़ने या सम्पर्क रखने वाले व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट को फोलो करने वाले या उनके अपलोड पर कमेंट करने या महिमामंडन कर उन्हें प्रोत्साहित करने वाले युवाओं के चिन्हीकरण की कार्यवाही जारी है। जिला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है, अवांछित गतिविधियों में लिप्त ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी।