राजस्थानस्वास्थ्य

चिकित्सक और कर्मचारियों ने नवजात शिशु को दिया जीवन दान

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- 14 दिन के लम्बे संघर्ष के बाद नवजात शिशु को जीवन दान देकर आज एसएनसीयू वार्ड से डिस्चार्ज किया गया। 13 सितंबर को मावती टोला निवासी बेबी शकील को लेबर पेन होने के कारण जनाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गर्भवती महिला की हालत को देखते हुए डॉक्टर मोबिन अख्तर के द्वारा ऑपरेशन करके डिलीवरी करवाई गई। डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की हालत गंभीर होने के कारण नवजात शिशु को एसएनसीयू वार्ड में ऑक्सीजन के माध्यम से डॉक्टर पंकज शर्मा और राजकुमार काबरा के द्वारा जीवन देने की कोशिश की गई। नवजात शिशु की हालत दिन पर दिन गंभीर होने के कारण नवजात शिशु को वेंटिलेटर पर रखा गया। डॉ. गोविंद गुप्ता और डॉ. जीएस कुशवाह की देखरेख में नवजात शिशु का उपचार किया गया। नर्सिंग कर्मी विलसेंट सैमुअल और रितेश सोनी के द्वारा नवजात शिशु की रात दिन देख रेख की गई। चिकित्सा को स्टाफ के कर्मचारियों की लगन से नवजात शिशु को जीवनदान मिला । समाज सेवी मोहसीन बेग ने डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों को माला पहना कर मुंह मीठा करवाया। इस दौरान मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद राशिद, शाकिर, नजमा आदि मौजूद रहे।