राजस्थान

सहायक निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर द्वारा किया गया औचक निरीक्षण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के तहत चल रहे आकलन द्वितीय की समीक्षा हेतु पहुँचे प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर के सहायक निदेशक रमेश हुलकत ने आज राउप्रावि मालियों का बरड़ा चेता का औचक निरीक्षण किया। सहायक निदेशक के साथ बूंदी समसा कार्यालय से प्रोग्राम अधिकारी नीरज कुमावत व कार्यवाहक एडीपीसी दिलीप सिंह तथा पीईईओ चेता रमाशंकर भंडारी भी मौजूद रहे। सहायक निदेशक द्वारा आरकेएस एमबीके एप अपडेशन के बारे में जानकारी लेते हुए ओसीआर सीट तुरंत अपलोड करने के लिए निर्देश दिए। सहायक निदेशक द्वारा विद्यालय में चल रही बाल गोपाल योजना के बारे में भी जानकारी ली और विद्यालय स्टाफ व विद्यालय के कार्यों की सराहना की। सहायक निदेशक ने चल रहे आकलन के बारे में बच्चों से जानकारी लेकर उनसे सवाल जवाब किए। इसके पश्चात सहायक निदेशक द्वारा पीईईओ चेंता के अन्य विद्यालय राउप्रावि ढगारिया व राउमावि चेता का भी निरीक्षण किया गया।