ताजातरीनराजस्थान

वार्षिकोत्सव में विद्यार्थी हुए पुरस्कृत, सांस्कृतिक गतिविधियों में दिखाया उत्साह

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वर्तमान में जिले के विद्यालयों में वार्षिकोत्सवों का आयोजन किया जा रहा हैं। बुधवार को राउमावि चौगान गेट, राउप्रावि कागदी देवरा, राप्रावि शिव कॉलोनी, राउमावि बून्दी में वार्षिकोत्सव हुए।
राजकीय नूतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौगान गेट वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह पूर्व विधायक अशोक डोगरा के मुख्यातिथ्य और जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र व्यास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अति. जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी, वार्ड पार्षद इरफान (इल्लू) पूर्व पार्षद संजय भूटानी रहे। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने विद्यालय मे मॉडल किचन बनवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह सम्मान विजय नारायण गुप्ता, हमीदा बानो व पुष्पा शर्मा को दिया, वहीं पिछले वर्ष विद्यालय में सर्वश्रेष्ट रिजल्ट देने वाले विद्यार्थियों को ममता जैन की तरफ से पुरस्कृत किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य भगवत प्रसाद ने आभार जताया । संचालन पुष्पा शर्मा अर्जुन सिंह ने किया। विद्यालय के अध्यापक सुरेश शर्मा, कपिल, मुक्ति दत्त शर्मा, जितेंद्र जैन, राजेश्वरी लाठी, अंजना गोचर, उप प्रधानाचार्य बबीना शर्मा, कनीज जेहरा, कविता शर्मा मौजूद रहे। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन पूर्व विधायक अशोक डोगरा के मुख्यातिथ्य और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र व्यास की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री सुरेश अग्रवाल महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नूपुर मालव, रमेश जैन, वार्ड पार्षद महावीर मीणा, रमेश हाडा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओम गोस्वामी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियां के बीच वर्ष भर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरण देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के संस्था प्रधान ओमप्रकाश वर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा संचालन प्रहलाद शर्मा उपाचार्य द्वारा किया गया। विद्यालय का स्टाफ कमलेश जैन, राम सिंह मीणा, रमेश गुर्जर सहित स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।
विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में सह शैक्षिक गतिविधियों का योगदान
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शिव कॉलोनी, उन्दालिया की डूंगरी में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में वरिष्ठ भामाशाह विनोद न्याती मुख्य अतिथि रहे तथा अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार वर्मा व रेखा न्याती ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष सुगना बाई बैरवा, नीलू न्याती, शिक्षिका शकुंतला मीणा, योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र योगी मंचासीन रहे। मुख्य अतिथि न्याती ने कहा कि विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में सहशैक्षणिक गतिविधियों का विशेष योगदान है, इनसे विद्यार्थियों की रचनात्मकता, क्रियाशीलता को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कलात्मक नृत्य, कविता-कहानी गायन, भाषण व अन्य रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बाँध दिया। आयोजन में समय-समय विद्यालय विकास में सहयोग करने वाले श्रेष्ठ भामाशाहों का माल्यार्पण व स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया गया। अंत में वर्षभर की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व प्रतियोगी गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को शाला परिवार की और से पुरस्कृत किया गया। शिक्षिका श्यामा ने आभार प्रकट किया व कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका राजेश्वरी मीणा ने किया। वहीं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कागजी देवरा में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह की अध्यक्षता पार्षद बालकिशन सोनी ने की तथा मुख्य अतिथि रिटायर प्रधानाध्यापक गुलजार अहमद रहे। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए गए। संस्थाप्रधान उमा स्वर्णकार ने आभार जताया।