राजस्थान

आखातीज पर विवाह समारोह संबंधी बैठक आयोजित

बारां.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  जिला कलेक्टर इन्द्र सिंह राव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि सबरवाल ने आगामी अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर जिले में सामूहिक विवाह व एकल विवाह के संबंध में पंडित, पूरोहितों, विभिन्न समाजों, मेरीज हॉल, टेन्ट हाउस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर चर्चा की।
बैठक में कलेक्टर राव ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार अक्षय तृतीया के तहत सावों के मद्देनजर विवाह के तहत 20 व्यक्तियों की अनुमति प्रदान की गई है जिसमें दोनों पक्षों के व्यक्ति, पंडित व अन्य लोग शामिल है। इस प्रकार इस संबंध में जिले में वैवाहिक कार्यक्रमों के संबंध में सभी की राय अपेक्षित है। साथ ही जिला मजिस्टेªट की अनुमति के बिना वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। इस पर बैठक मे मौजूद लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए बताया कि विभिन्न समाजों ने लॉकडाउन की अवधि में 3 मई तक समस्त सामूहिक विवाह के कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। मेरीज हॉल व टेन्ट हाउस संचालकों ने बताया कि उनके पास भी कोई बुकिंग नहीं है। इसी क्रम में पंडितों ने जानकारी दी की जिले में एकल विवाह भी लगभग सभी लोगों ने लॉकडाउन के तहत स्थगित कर दिए हैं। इस प्रकार सभी ने कहा कि सोशल डिस्टेंस की पालना एवं कोरोना आपदा की रोकथाम हेतु विवाह समारोह जनहित में स्थगित रखना ही उचित निर्णय है। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, एएसपी विजय स्वर्णकार आदि मौजूद थे।