खेलताजातरीनराजस्थान

पीजी कॉलेज व गर्ल्स कॉलेज में हुआ खेल सप्ताह शुरू

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के तत्वाधान में आयोजित खेल सप्ताह के दौरान सोमवार को पीजी कॉलेज व गर्ल्स कॉलेज में खेल कूद प्रतियोगिताएं समारोहपूर्वक शुरू हुई। राजकीय महाविद्यालय में खेल सप्ताह के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर प्रसून कुमार रहे। उन्होंने फीता काटकर एवं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। प्रतियोगिताओं में आज बास्केटबॉल, खो-खो, कबड्डी प्रतियोगिताएं हुई जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। मंगलवार को महाविद्यालय में कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की जावेगी। मंच संचालन डॉ. बेला माथुर ने किया।
गर्ल्स कॉलेज में खेल सप्ताह का हुआ शुभारम्भ
वहीं सोमवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. संदीप यादव द्वारा खेल सप्ताह का शुभारंभ किया गया। 8 जनवरी से 13 जनवरी तक चलने वाले खेल सप्ताह के पहले दिन महाविद्यालय परिसर में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक संख्याओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सोमवार को होने वाले बैडमिंटन मुकाबले में क्वाटर फाइनल, सैमी फाइनल और फाइनल प्रतियोगिताऐं खेली गई। फाईनल मुकाबले में सुमन कुमारी मीणा को विजेता तथा ईती शर्मा को उपविजेता घोषित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस प्रकार के खेल आयोजनों में अधिक से अधिक संख्याओं में विद्यार्थियों को भाग लेना चाहिए। ताकि इससे उनमें शारीरिक, मानसिक और टीम भावना का विकास हो । मंगलवार को शतरंज, कैरम, और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं खेली जायेंगी।