राजस्थान

 बांकी में शिव परिवार एवं मातेश्वरी की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न Shiva family and Mateshwari’s life consecrates in Banki

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री शक्तिपीठ बूंदी द्वारा श्रीरामपुरम ग्राम बांकी में 11 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से शिव परिवार एवं मातेश्वरी की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह सोमवार को सम्पन्न हुआ। 11 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में अनेकों जोड़ों ने आहुतियां लगाई। कार्यक्रम को शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि सुरेश शर्मा एवं टोली नायक रामभरोस शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति अपना सुधार स्वयं कर सकता है। सेवा करने का प्रथम आधार स्वयं का सुधार है। हम गलत खानपान से एवं नशे बाजी से दूर रहेंगे तो अपना  व परिवार का  तथा राष्ट्र का भला कर सकेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएनटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल लाल जोगी ने जोगी समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया एवं कहा कि शिक्षा शेरनी का वह  दूध है जो इसको पिएगा वह दहाड़ेगा।

बांकी में शिव परिवार एवं मातेश्वरी की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न Shiva family and Mateshwari’s life consecrates in Banki

कार्यक्रम को डीएनटी के जिला अध्यक्ष सूरज नाथ बामणिया विश्व हिंदू महासंघ हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल नाथ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य बाबूलाल जोगी चंपा नाथ जोगी राधेश्याम जोगी ने सक्रिय सहयोग किया, शांति बाई ,संतोष बाई, मोनिका जोगी, सहित कई माता बहिनों  ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। महावीर महाराज, सरदार नाथ,  मिल्खा सिंह,वीर सिंह  सहित कई वरिष्ठ नागरिकों ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। पूर्णाहुत्ति में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने गलत खानपान एवं नशा बाजी से दूर रहने का संकल्प किया। पूर्णाहुत्ति में 24व्यक्तियो ने गायत्री मंत्र की गुरुदीक्षा एवं दो बहिनों का पुंसवन संस्कार कराया गया। पुजारी मांगीलाल ने दुपट्टे भेंटकर टोली को विदाई दी।आरती शांति पाठ के बाद संयोजक रतन लाल जोगी ने सभी को धन्यवाद दिया।