राजस्थान

पंचकुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का हुआ ध्वजारोपण Flag hoisting of Panchkundiya Shriram Mahayagya

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>सोंमवार को  खटकड़ स्थित श्री नसरनीय बालाजी के मंदिर पर सात दिवसीय पंचकुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का ध्वजारोपण किया गया। यज्ञ समिति के प्रवक्ता कालू कटारा ने बताया की यज्ञाचार्य पं. उमेश शास्त्री ने श्री बाबा बालकदास जी महाराज रामेश्वर धाम आकोदा, लादू राम जी महाराज भीलवाड़ा और राज्य सरकार मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा द्वारा विधिवत मन्त्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना श्री राम के उद्घोष के साथ यज्ञ का ध्वजरोपण करवाया। पंचकुण्डीय श्रीराम महायज्ञ 22 मई को जलयात्रा के साथ प्रारंभ होगा जो 29 मई को पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगा। इस अवसर मन्दिर समिति अध्यक्ष बन्टी गौतम, उपाध्यक्ष लक्की गौतम, कोषाध्यक्ष महैन्द्र जैन, सचिव शिव शंकर गौतम, जोधराज सिंह, रमेश अरोड़ा, कुन्दन गौतम, देशराज गौचर, श्याम सिंह, शोजी लाल, रामकिशन, शिव शंकर कुमावत, घनश्याम गौतम, कस्तूरा, रामलाल, युवराज गौतम, मनीष गौतम, शम्भू  सैनी, मनीष शर्मा सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

पंचकुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का हुआ ध्वजारोपण Flag hoisting of Panchkundiya Shriram Mahayagya