ताजातरीनराजस्थान

मॉडिफाई साइलेंसर उतार ले वरना होगी प्रभावी कार्यवाही

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को यातायात पुलिस ने शहर के अहिंसा सर्किल तिराहे पर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। यातायात प्रभारी बहादुर सिंह गौड़ के नेतृत्व में टीम ने वाहन चालकों को जागरूक किया। दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने वही चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने सहित अन्य नियमों की पालना करने की अपील भी की गई। इसके तहत मॉडिफाई साइलेंसर वाली इनफील्ड चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि मॉडिफाई साइलेंसर उतार ले वरना आगे से प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। इसी के साथ नेहरू युवा केंद्र द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में जन जागरूकता लाने में सहयोग किया गया। इस दौरान हेड कांस्टेबल रमेशचंद्र मीणा, कांस्टेबल संगत सिंह, विनोद आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।