राजस्थान

पौधे रोपे, संरक्षण का लिया संकल्प

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> कोरोना के प्रति जनजागृति लाने के उद्धेश्य से चल रहे जागरुकता अभियान के अन्तर्गत ‘ग्रीन बूंदी, सेफ बूंदी‘ सप्ताह में गुरूवार को भी पौधरोपण कार्यक्रम हुए।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा उमंग संस्थान के सहयोग से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। यहां जिला शिक्षा अधिकारी (कार्य.) ओम प्रकाश गोस्वामी एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने पौधारोपण किया। इसी तरह विकास नगर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर मे पौधारोपण किया गया। प्राचार्या लक्ष्मी, स्टाफ सदस्य विजय लक्ष्मी, जया, तरूना ने भी पौधारोपण कर इनके संरक्षण की शपथ ली। अभियान के अन्तर्गत औषधीय महत्व के पौधों का रोपण किया जा रहा है। उमंग संस्थान के सचिव कृष्णकान्त राठौड़ ने बताया कि औषधीय पौधो का वितरण भी किया जा रहा है। सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग रचना शर्मा ने बताया कि जागरुकता अभियान अन्तर्गत जागरुकता प्रदर्शनी आर्ट गैलरीमें संचालित है। यहां गत दिनों हुई आॅन लाइन पोस्टर प्रतियोगिता में प्राप्त प्रविष्टियों को भी शामिल किया गया है। प्रतियोगिता परिणाम आगामी सप्ताह घोषित किए जाएंगे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com