राजस्थान

मेगा हाइवे पर मृत मिला चीतल, वन्य जीवों के सुगम आवागमन हेतु अंडरपास की हैं जरूरत Chital found dead on mega highway, underpass is needed for smooth movement of wildlife

बूंदी।KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> इंद्रगढ़ रेंज में ही शिवदान सागर तालाब के किनारे मेगा हाईवे पर आज सुबह एक चीतल मृत अवस्था में पाया गया। प्रथम दृष्टया रोड क्रॉस करते समय किसी भारी वाहन की चपेट में आने से चीतल की मौत हुई हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृत चीतल को जप्त कर पोस्टमार्टम करवा कर विभागीय कार्यवाही की जा रही ह।

इनका कहना है
मेगा हाइवे पर हैं अंडर पास की जरूरत
लाखेरी इंद्रगढ़ के बीच इस स्थान पर जहां चीतल मृत पाया गया, वहां दो स्थानों शिवदान सागर तालाब और भूरिया कुआं मस्जिद के पास अंडरपास की आवश्यकता हैं। ताकि वन्य जीवों का सुगम आवागमन हो सकें। यह क्षेत्र रामगढ़ विषधारी और रणथंभौर टाइगर रिजर्व के कॉरिडोर में टाइगर हेबिटेट का महत्वपूर्ण और परंपरागत रास्ता हैं।
विट्ठल सनाढ्य, वन्यजीव प्रेमी

मृत हिरण को जप्त कर पोस्टमार्टम करवाया जाकर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं। रिजर्व की ओर से पी डब्ल्यूडी और एनएचएआई को मेगा हाइवे पर अंडर पास बनवाए जाने हेतु लिखा जाएगा।
संजीव शर्मा, उपवन संरक्षक, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व

मेगा हाइवे पर मृत मिला चीतल, वन्य जीवों के सुगम आवागमन हेतु अंडरपास की हैं जरूरत Chital found dead on mega highway, underpass is needed for smooth movement of wildlife