ताजातरीनराजस्थान

सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों पुरुष इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन प्राचार्य ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. संदीप यादव प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मीना सह आचार्य राजकीय महाविद्यालय बून्दी रहे। मुख्य अतिथि यादव ने सभी स्वयंसेवकों को अधिक से अधिक मात्रा में श्रमदान करने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र प्रसाद ने राष्ट्रीय सेवा योजना के वास्तविक उद्देश्यों और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अग्रसर रहने के लिए स्वयंसेवकों को समर्पित रहने के बारे में बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संत कुमार मीणा ने कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. उपाध्याय ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर प्रकाश डाला। राजकीय महाविद्यालय से प्रो. सीमा चौधरी, प्रो. प्रतिभा किरण और राजकीय कन्या महाविद्यालय से भूगोल सह आचार्य डॉ. आशुतोष बिरला और सहायक आचार्य रवि चोपदार ने राष्ट्रीय सेवा योजना पर अपने विचार प्रस्तुत किये। प्राचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने स्वयंसेवकों को समाज सेवा के लिए सक्रिय रूप से तत्पर रहने को प्रेरित किया। संचालन डॉ. विकास राठौर ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. ओमप्रकाश शर्मा, एनएसएस प्रभारी डॉ. सीमा चौधरी, रीटा श्रीवास्तव तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1, 3 और 4 के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।