ताजातरीनराजस्थान

सड़क सुरक्षा पर विचार गोष्ठी व अभिनंदन समारोह आयोजित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सड़क सुरक्षा समिति बूंदी व परिवहन विभाग द्वारा गुरूवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता रिजनल टांसपोर्ट अधिकारी कोटा अर्जुन सिंह रहें। रिजनल टांसपोर्ट अधिकारी कोटा अर्जुन सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर विभाग की कार्य योजना पर प्रकाश डाला व सड़क सुरक्षा समिति के कार्यों की सराहना की। डीटीओ पी आर जाट ने परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत होने वाले कार्यक्रम व सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करने के सुझाव दिए।सड़क सुरक्षा समिति रजिस्टर्ड के अध्यक्ष नितेश शर्मा नीटू ने सड़क सुरक्षा के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए 2024 में होने वाले कार्यों का एजेंडा प्रस्तुत किया।
इस दौरान राजस्थान में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों में बूंदी के परिवहन विभाग को राजस्थान में द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त करने पर बूंदी परिवहन विभाग के डीटीओ पी आर जाट व स्टाप का अभिनंदन भी किया गया। संगोठी में परिवहन निरीक्षक वर्षा गोयल, अशोक जादूगर, आदित्य कौशिक ने अपने विचार रखे। समिति के सचिव जय मेहरा ने सभी का धन्यवाद जताया। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष पप्पू जैन, कोषाध्यश कमल सैनी,लोकेश गर्ग, धर्मेंद्र बना, निहाल जैन,दीपक नामा, राधे वर्मा, परिवहन निरीक्षक शिवजी लाल धोबी, उप निरीक्षक हंसराज मीणा,राम सिंह हाड़ा,ऋतुराज वर्मा, नरेश नागर आदि मौजूद रहे।