राजस्थान

आमजन को राहत देने में मिल का पत्थर साबित हुए समर्थ’ मेगा कैंप Samarth’ mega camps proved to be a millstone in providing relief to the common man

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की पहल पर नगरीय क्षेत्रों में राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आयोजित ‘समर्थ’ मेगा कैंप आमजन को राहत देने में मील का पत्थर साबित हुए। बुधवार को लाखेरी समर्थ कैंप में पहुंचे स्थानीय निवासी रिंकू सैनी को भी रोजगार बढ़ाने का सामर्थ्य मिल गया। शहर में इलेक्ट्रीकल्स का कार्य कर रहा रिंकू सैनी अपना रोजगार बढ़ाने की उम्मीद लिए कैंप में पहुंचा था। कैंप में मौके पर ही रिंकू का इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करवाकर ब्याज मुक्त 50 हजार रूपये की ऋण राशि का स्वीकृति पत्र बैंक को भिजवा गया। कैंप में हाथों हाथ हुए कार्य से रिंकू सैनी की खुशी देखते ही बनती थी। उसने बताया कि उसे रोजगार बढ़ाने के लिए राशि की जरूरत थी। ऐसे में जिला कलक्टर की पहल पर आयोजित समर्थ कैंप से उसे रोजगार बढ़ाने का सामर्थ्य मिला है।

आमजन को राहत देने में मिल का पत्थर साबित हुए समर्थ’ मेगा कैंप Samarth’ mega camps proved to be a millstone in providing relief to the common man

पुरूषोत्तम ने जताया सरकार व प्रशासन का आभार
बूंदी नगर परिषद में आयोजित समर्थ कैंप में पहुंचे बीबनवा निवासी पुरूषोत्तम को भी 50 हजार रूपये के ब्याज मुक्त ऋण की स्वीकृति से लाभान्वित किया गया। पुरूषोत्तम ने बताया कि वह चाय की दुकान उसकी आजीविका का साधन है। कैंप में स्वीकृत हुई ऋण राशि से अब वह अपनी चाय की दुकान के कार्य आगे बढा पाएगा, जिससे परिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में उसे राहत मिलेगी। पुरूषोत्तम समर्थ कैंप आयोजन के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन का आभार भी जताया।