ताजातरीनराजस्थान

डेजर्ट ट्रैकिंग शिविर में रोवर रेंजर ने किया बून्दी का प्रतिनिधित्व

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जैसलमेर में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग शिविर में राजकीय महाविद्यालय के रोवर रेंजर्स बून्दी जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय के द्वारा 19 से 23 दिसंबर तक जैसलमेर में राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।
राजकीय महाविद्यालय के रोवर लीडर भारतेन्दु गौतम ने बताया कि राज्य मुख्यालय द्वारा चयनित रोवर विवेक गुर्जर व भोला शंकर गुर्जर, रेंजर मानसी गुर्जर और निहारिका गुर्जर सहभागिता कर रहे हैं। यह सभी रोवर रेंजर डेजर्ट ट्रैकिंग के दौरान विश्व प्रसिद्ध जैसलमेर के ऐतिहासिक महलों, हवेलियों, दुर्ग की विजिट, तनोट माताजी (मंदिर), लोगेंवाला, सम के धोरो एवं आस-पास के क्षेत्रों की पैदल ट्रेकिंग एवं प्रकृति अवलोकन, शिविर ज्वाल, कैमल सफारी, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, बीना बर्तन भोजन बनाना, ओवरनाइट हाईक जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे।