TOP STORIESमध्य प्रदेश

प्रदेश में रिवर क्रूज़ टूरिज्म आरंभ होगा- मुख्यमंत्री श्री चौहान River cruise tourism will start in the state – Chief Minister Shri Chouhan

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए रिवर क्रूज़ टूरिज्म का भी उपयोग किया जाएगा। इससे पर्यटक नर्मदा नदी के आस-पास उपलब्ध प्राकृतिक सौन्दर्य और जैव-विविधता से रू-ब-रू हो सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में निवास कार्यालय में हुई बैठक में जानकारी दी गई कि नर्मदा नदी में बड़वानी से गुजरात स्थित स्टेच्यु ऑफ यूनिटी तक क्रूज़ का संचालन आरंभ किया जाएगा। क्रूज़ 135 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। बरगी से मंडला तक भी क्रूज़ का संचालन आरंभ होगा। केंद्रीय आयुष मंत्री  सर्वानंद सोनोवाल, प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर नानो कांवरे, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिव शेखर शुक्ला सहित भारतीय अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रदेश में रिवर क्रूज़ टूरिज्म आरंभ होगा- मुख्यमंत्री श्री चौहान River cruise tourism will start in the state – Chief Minister Shri Chouhan