मध्य प्रदेशराजनीतिसंपादकीय

2024 चुनाव – क्या होगी मोदी की रणनीति ? 2024 Elections – What will be Modi’s strategy?

दिनेश निगम वरिष्ठ पत्रकार
दिनेश निगम वरिष्ठ पत्रकार

भोपाल. दिनेश निगम वरिष्ठ पत्रकार /@ www.rubarunews.com>> मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़/राजस्थान/मिजोरम और तेलंगाना राज्य में इसीसाल‌ प्रस्तावित चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी, और कांग्रेस के साथ क्षेत्रीय दलों ने भी, अपनी अपनी,तैयारियां शुरू कर दी है, कर्नाटक में मिली पराजय से भारतीय जनता पार्टी के लिए इन राज्यों के चुनाव जहां प्रतिष्ठा का प्रश्न बने हैं, वहीं इस ‌चुनाव के परिणाम,२०२४ में सम्पन्न होने वाले, लोकसभा चुनावों पर वर्तमान सरकार रहेगी या नहीं इसके संकेत भी दे स्पष्ट करेंगी, इसीलिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के नेता क्षेत्रीय दलों से तालमेल बनाने में जुटे हुए हैं, कारण की छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस ने रिपीट किया,वां मध्यप्रदेश में भी सत्ता हथिया ली तो समझो कि देश की जनता में मोदी चेहरा फीका पड़ गया है और,अब वों‌‌ बदलाव चाहती है, में ये इसलिए ‌नहीं कह रहा हूं कि, विधानसभा चुनाव के ‌परिणामो, से जैसा जिस दल को सर्माथन‌ मिला, वह लोकसभा में भी रिपीट होगा,क्यों कि पिछले चुनाव पर यदि नजर डालें तो, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रहते , लोकसभा चुनावों में जो जनसमर्थन मोदी जी के नाम पर मिला उसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है, हां  मैं इतना जरूर कहूंगा कि, जो जोस नवयुवक,जिसको पहली बार मतदान करने का अधिकार मिला, उसमें ८०/: प्रतिशत युवाओं ने मोदी के नाम पर मुहर लगाई थी, उनकी आशाओं पर मोदी जी कितने खरे उतरे हैं यह इन‌ राज्यों में सम्पन्न होने जा रहे परिणामों से,एक लकीर के रूप में दिशा, निर्देश का मौसमी ‌संकेत‌ देगा ? यहां यह स्पष्ट करना जरूरी होगा कि राजस्थान सरकार में,क‌ई बार वहां की जनता ५/५सालों में सत्ता दल के चेहरे बदलती रही हैं, क्या इसमें विराम लगेगा? मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार को भी ‌प्रदेश के २०१८के चुनाव में जो झटका लगा था क्या वह रिपीट होगा, छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस की सरकार रिपीट ही कर रही है, इसके पुख्ता सबूत मुझे सूत्रों ‌के द्वारा मिल चुके हैं ‌ अब जो दो राज्यों में उठापटक होगी और क्षेत्रीय दलों को किसका सर्मथन मिलेगा, यह उस समय तय होगा,कि कहां भाजपा/कांग्रेस में से कौन सत्ता के गलियारों में अपनी ‌पैठ जमायेगा यदि यहां भी भारतीय जनता पार्टी को चोट खानी पड़ी, तो निश्चित ही लोकसभा चुनावों में,उसे अपनी सरकार बचाऐ रखने के लिए, कोई और गेम खेलना होगा?

2024 चुनाव – क्या होगी  मोदी की रणनीति  ? 2024 Elections – What will be Modi’s strategy?