ताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

धार्मिक आयोजनों के सरकारी विज्ञापन जारी होना अनुचित – भाकपा

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अयोध्या के राम मंदिर के संबंध में विभिन्न आयोजनों के सरकारी विज्ञापन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी करने को अनुचित बताते हुए इसे रोकने की मांग की है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि ” अयोध्या में राम मंदिर के संबंध में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिदिन विज्ञापन जारी करना अनुचित और भारत के संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है।यह सरकारी संसाधनों और सरकार के धन का दुरुपयोग है ।उक्त धार्मिक आयोजन भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ही आयोजन हैं ।इसलिए इनके प्रचार प्रसार के लिए सरकारी विज्ञापन जारी करना अनैतिक और अनुचित है।मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री मोहन यादव के पास जन संपर्क विभाग भी है।उनसे यह मांग है कि भारत के संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप ही कार्य करते हुए एक राजनीतिक दल और संगठन के धार्मिक आयोजन के लिए जारी हो रहे सरकारी विज्ञापन पर तत्काल रोक लगाई जाए। ”