राजस्थान

श्री बूंदीस्थ ज्योतिष धर्मशास्त्र परिषद बूंदी द्वारा निर्णित व्रतोत्सवादि पत्रम का विमोचन Release of Vratotsavadi Patram decided by Shri Bundistha Jyotish Dharmashastra Parishad Bundi

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- श्री बूंदीस्थ ज्योतिष धर्मशास्त्र परिषद बूंदी द्वारा निर्णित व्रतोत्सवादि पत्रम का विमोचन मंगलवार को रामगंज बालाजी मंदिर परिसर में विश्व शांति व मानव कल्याण की भावना से सम्पन्न हुआ। स्वस्तिवाचन व वैदिक मंत्रोचार के साथ शुरू हुए विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा चालक देवी वालो ने की। इस मौके पर पं. नंद कुमार शास्त्री, पं. लक्ष्मी कांत शर्मा, पं. पुरुषोत्तम शर्मा, पं. सीताराम जोशी, पं. नवल किशोर शर्मा मंचासीन रहें। बालाजी महाराज के साथ व्रतोत्सवादि पत्रम की पूजा अर्चना की गई। बाद में मंचासीन विद्वत बंधुओं द्वारा व्रतोत्सवादि पत्रम का विमोचन किया गया।

श्री बूंदीस्थ ज्योतिष धर्मशास्त्र परिषद बूंदी द्वारा निर्णित व्रतोत्सवादि पत्रम का विमोचन Release of Vratotsavadi Patram decided by Shri Bundistha Jyotish Dharmashastra Parishad Bundi

परिषद के मंत्री पं. पुरुषोत्तम शर्मा और प्रवक्ता पं. विनोद कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पत्रम में आगामी वर्षपर्यन्त संपादित होने वाले धार्मिक – आध्यात्मिक गतिविधियों सहित व्रत, उपवास एवं त्योहारों का वर्णन समाहित किया गया हैं। आगामी वर्ष में अधिमास के दौरान लोक कल्याण के निमित्त यज्ञ अनुष्ठान संपादित करवाया जायेगा।

आगामी पिंगल नामक संवत्सर में जनमानस के लिए शुभ संकेत

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि 22 मार्च से प्रारंभ हो रहे, पिंगल नामक संवत्सर में जनमानस के लिए शुभ संकेत हैं। इस दौरान गुरु मार्गी होकर मीन व मेष में परिसंचरण करेगा। जनवरी माह में खेती पर मौसम के विपरीत प्रभाव की संभावना रहेगी वहीं समेकित रूप से आगामी वर्ष में कृषि उत्पादन में श्रेष्ठता व जिले के लिए राजनैतिक शून्यता के संकेत है। वर्ष 2023 में मनाए जाने वाले व्रत, त्योहारों की तिथि का निर्णय करते हुए तय किया गया कि आगामी वर्ष में मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी को होगा जिसके पुण्यकाल अगले दिन 11 बजकर 57 मिनिट तक रहेगा। वहीं 6 मार्च को होलिका दहन भद्रा पुच्छ में होने के कारण रात्रि 12 बजकर 50 मिनिट बाद से 2 बजे तक (7 मार्च) विशिष्ट समयावधि में ही होगा। शहर में जुलाई के महिने में चामुंडा माता का मेला दस जुलाई को केदारनाथ मेले के साथ, 17 जुलाई को गणेशबाग का मेला हरियाली अमावस्या के साथ होगा इसी दिन मोरडी की छतरी का मेला भी होगा। इस वर्ष 18 जुलाई से 16 अगस्त तक श्रावण अधिक मास रहेगा। परिषद निर्णय अनुसार विश्व शांति हेतु पुरुषोत्तम यज्ञ विद्वानों के द्वारा करवाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस वर्ष रक्षा बंधन उदयकालीन पूर्णिमा 31 अगस्त को मनाया जाएगा। परिषद के निर्णय अनुसार रंगनाथ जी की डोल यात्रा उत्सव दशमी विद्धा एकादशी को न होकर द्वादशी तिथि में 26 सितंबर को होगा उपवास भी उसी दिन रहेगा। इस वर्ष धनतेरस 10 नवंबर को, 12 नवम्बर को रूप चौदस व दीपावली पर्व एक ही दिन होगा, 13 नवम्बर को अन्नकूट गोवर्धन पूजन चन्द्रदर्शन रहित प्रतिपदा में मनाने का निर्णय एकमत से पारित किया गया। विमोचन कार्यक्रम में बूंदी क्षेत्र के प. नवल किशोर, पं.विनोद गौतम, पं. अरुण श्रृंगी ,पं. सुरेश शर्मा, पं. राम जीवन शर्मा, पं. भागीरथ जोशी, पं.गौरीशंकर जी, पं. बिहारी लाल जी, पं. संदीप चतुर्वेदी,पं. सतीश शर्मा सहित वरिष्ठ विद्वानों ने भाग लिया।