राजस्थान

ब्राह्मण समाज घर पर ही मनाएगा भगवान परशुराम जयंती

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.cpm>>।ब्राह्मण कल्याण परिषद बूंदी द्वारा ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जयंती आगामी 25 अप्रैल 2020 को घर घर मे भव्य पूजा अर्चना के साथ मनाने का निर्णय लिया है।देश में फैली कोरोना महामारी से लॉकडाउन के कारण ब्राह्मण कल्याण परिषद के सभी पदाधिकारियों ने ऑनलाइन मीटिंग कर यह निर्णय लिया की प्रत्येक ब्राह्मण परिवार 25 अप्रेल को भगवान परशुराम जयंती अपने अपने घर पर पूजा अर्चना के साथ मनाएगा।
ब्राह्मण कल्याण परिषद के संयोजक अनिल तिवारी के निर्देश पर बूंदी जिलाध्यक्ष तुषार पारीक ने बताया कि ब्राह्मण परिवार अपने निवास पर पुरुष वर्ग भगवा वस्त्र पहनकर व मातृशक्ति पीले वस्त्र पहनकर सपरिवार सांय 6:30 बजे भगवान परशुराम जी की आरती व फरसे का शस्त्र पूजन करेंगे और साथ ही पांच दीपक सरसों के तेल के और पांच दीपक घी के जलाकर कर शंखनाद करेंगे और भगवान परशुराम की आरती करेंगे और अंत में भगवान की स्तुति के साथ मंत्रोचार करेंगे
साथ ही घर के आस-पास यदि कोई परिवार भोजन करने से वंचित हो तो उसको प्रत्येक ब्राह्मण परिवार एक परिवार को भोजन अवश्य करवाएंगे। स्व बंधू मित्रों को भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाओं के संदेश प्रेषित करेंगे।ऑनलाइन मीटिंग में मुकेश गौतम, दीपक पंचोली, विकास सनाढ्य, रूपेश सनाढ्य, मोनू शर्मा,लखन उपाध्याय, नवजीत वशिष्ठ, कार्तिकेय शर्मा, चेतन पंचोली, आदित्य दाधीच, लड्डू गौतम, संदीप श्रृंगी, शुभ दाधीच, मनोज शर्मा, अजय गौतम छत्रपुरा, अजय गौतम तालेड़ा, सुबोध शर्मा,श्याम सनाढ्य, आशीष शर्मा, हेमंत गौतम, हेमंत शर्मा, जितेंद्र शर्मा, अक्षय भारद्वाज, अजय देवगन, अमन शर्मा, अंकुर चंदेरिया, अंशुल तिवारी, रोहित शर्मा,